कानपुर: नगर निगम ने शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों की सुरक्षा और लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार से निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई।
अभियान की शुरुआत में महापौर प्रमिला पांडेय ने खुद आगे आकर दो स्ट्रीट डॉग्स को वैक्सीन लगवाई। इसके बाद महापौर और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने विशेष रूप से तैयार वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अभियान का उद्देश्य
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, इस वैक्सीनेशन अभियान का उद्देश्य शहर के स्ट्रीट डॉग्स को संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित करना है, जिससे न केवल पशुओं की जान बचाई जा सकेगी बल्कि शहरवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
योजनाबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन
विभाग ने इसके लिए अलग-अलग जोन में टीमों का गठन किया है, जो सड़कों और कॉलोनियों में घूमकर कुत्तों को वैक्सीन लगाएंगी। अभियान के दौरान पशु चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे ताकि वैक्सीनेशन के साथ ही किसी घायल या बीमार कुत्ते को तुरंत इलाज मिल सके।
शहरवासियों से अपील
महापौर ने कहा कि यह कदम जनस्वास्थ्य और पशु कल्याण दोनों के लिए अहम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अपने आसपास रहने वाले स्ट्रीट डॉग्स को वैक्सीनेशन टीम तक पहुंचाने में मदद करें।