Manish Malhotra: शिकागो फिल्म फेस्टिवल में मनीष की दो फिल्में, ‘बन टिक्की’ और ‘साली मोहब्बत’ को मिली जगह

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Bun Tikki, Saali Mohabbat Selected For Chicago film festival: मनीष मल्होत्रा की फिल्म ‘बन टिक्की’ और ‘साली मोहब्बत’ को शिकागो फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है।

manish malhotra films bun tikki saali mohabbat selected chicago south asian film festival 2025

विस्तार

फैशन की दुनिया से फिल्मों के गलियारों तक अपनी अलग पहचान बना चुके मनीष मल्होत्रा की फिल्में इन दिनों चर्चाओं में हैं। मशहूर डिजाइनर से फिल्म प्रोड्यूसर बने मल्होत्रा की दो फिल्में- ‘साली मोहब्बत’ और ‘बन टिक्की’ को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2025 में आधिकारिक रूप से चुना गया है। यह किसी भी प्रोड्यूसर के लिए बड़ा सम्मान है और मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर इस सफलता को साझा करते हुए इसे गर्व का पल बताया।
‘साली मोहब्बत’ से होगी फेस्टिवल की शुरुआत
इस बार फेस्टिवल का आगाज ‘साली मोहब्बत’ से होगा। अभिनेत्री तिस्का चोपड़ा ने पहली बार निर्देशन की कमान संभालते हुए इस फिल्म को बना रही हैं। फिल्म घरेलू हिंसा, भावनात्मक विश्वासघात और स्त्री की आवाज को दोबारा पाने के संघर्ष की कहानी बयां करती है। ग्रामीण और शहरी जीवन के बीच की धुंधली रेखाओं पर खड़ी एक महिला का संघर्ष इस फिल्म की रीढ़ है।

फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, दिनेश मल्होत्रा और मनीष मल्होत्रा ने किया है। कलाकारों की बात करें तो इसमें राधिका आप्टे, दिव्येंदु, शरत सक्सेना, अंशुमान पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा और फिल्मकार अनुराग कश्यप भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इस दमदार स्टारकास्ट के साथ फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म के तौर पर ‘साली मोहब्बत’ का चयन, मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन करियर के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

बन टिक्की में नजर आएंगी दिग्गज अभिनेत्रियां
फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली दूसरी फिल्म है ‘बन टिक्की’। यह फिल्म एक कमिंग-ऑफ-एज स्टोरी है जो परिवार, रिश्तों, प्रेम और पहचान जैसे संवेदनशील विषयों पर केंद्रित है। निर्देशक फराज आरिफ अंसारी की इस फिल्म में सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकाराएं शबाना आजमी और जीनत अमान लंबे समय बाद साथ नजर आएंगी। इनके साथ अभय देओल, नुश्रत भरुचा और नए कलाकार रोहान सिंह भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई