दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि रशीद खान नामक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर आपत्तिजनक वीडियो बनाए और धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव डालता रहा। युवती द्वारा बात न मानने पर उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, जनवरी 2024 में आरोपी ने युवती को अकेला पाकर उसके भाई की हत्या की धमकी देकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिए। इसके बाद वह लगातार युवती को ब्लैकमेल करता रहा। लगभग 18 माह पहले युवती की शादी हो चुकी थी, बावजूद इसके आरोपी शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव डालता रहा। युवती के मना करने पर उसने उसके भाई को मारने की धमकी दी और 31 अगस्त को आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
इस घटना के सामने आने के बाद बजरंग दल पदाधिकारी भी थाने पहुंचे। थाना प्रभारी सरोज सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपी रशीद खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 506, मध्यप्रदेश स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 व 5, तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67A के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।