
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात से जारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. गुरुग्राम में तो हालात ऐसे बने कि कई इलाकों में सड़कें नदी जैसी दिखने लगीं. गाड़ियां घंटों पानी में फंसी रहीं और जगह-जगह लंबा जाम लग गया. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ ही घंटों में सामान्य से कई गुना ज्यादा बारिश दर्ज हुई. इसका असर ऑफिस जाने वालों पर भी पड़ा है. जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए कंपनियों और सरकारी दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है. गुरुग्राम के सिकंदरपुर, सोहना रोड और गोल्फ कोर्स रोड पर पानी इतना भर गया कि कारें आधी डूब गईं. कई जगह लोग रातभर फंसे रहे और उन्हें रेस्क्यू करना पड़ा. नोएडा, दिल्ली और फरीदाबाद में भी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया और ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ.
अधिकारियों का कहना है कि ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ओवरलोड हो चुका है, और राहत दल लगातार तैनात हैं. फिलहाल बारिश थम गई है लेकिन आज भी हालात सामान्य होने में वक्त लग सकता है लगातार बारिश की वजह से हरियाणा के गुरुग्राम में कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार दोपहर 3:30 बजे से शहर में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव देखा गया और शाम का ट्रैफिक ठप हो गया. कुछ इलाकों में दो से तीन फीट गहरा पानी जमा हो गया, जिससे वाहन फंस गए और प्रमुख रास्तों पर घंटों तक गाड़ियों की आवाजाही धीमी रहा, जिसमें एनएच-48 पर हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक 4 किलोमीटर लंबा जाम भी शामिल है. सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच गुड़गांव जिले में औसतन 45 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें वजीराबाद में 85 मिमी, कादीपुर और हरसरू में 80-80 मिमी, बादशाहपुर में 25 मिमी, सोहना में 23 मिमी, मानेसर में 22 मिमी, पटौदी में 13 मिमी और फारुख नगर में 10 मिमी बारिश हुई.
नरसिंहपुर इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया, सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी और गाड़ियां बीच सड़क पर ही फंस गईं, जबकि दुकानदार अपनी दुकानों में पानी भरने से बचने के लिए संघर्ष कर रहे थे. यात्री तेज़ बहाव में से गुज़र रहे थे, और कुछ इलाकों में दोपहिया वाहन लगभग सड़कों से बह गए. गुरुग्राम के लिए मंगलवार, 2 सितंबर के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों से कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का आग्रह किया गया है, और भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्देश दिया गया है. गुरुग्राम के उपायुक्त द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X सोमवार पर साझा की गई यह एडवाइजरी, शहर में सोमवार दोपहर हुई भारी बारिश के बाद जारी की गई है. एडवाइजरी में कहा गया है, “आज दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच, गुरुग्राम में 100 मिमी से अधिक भारी बारिश दर्ज की गई.”
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुड़गांव सहित हरियाणा के लिए सोमवार के लिए रेड अलर्ट, मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही, अगले 36 घंटों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने कहा कि जुलाई से ही उसने अपने बाढ़ नियंत्रण कार्यालय को चौबीसों घंटे चालू रखा है ताकि जलभराव से निपटने और मानसून की बारिश के दौरान तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए मशीनरी, मानव संसाधन और हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए जा सकें.