बीकानेर। मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म “Love & War” की शूटिंग के दौरान हुए विवाद को लेकर बीकानेर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में भंसाली के अलावा उनकी कंपनी भंसाली प्रोडक्शन्स, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल को भी आरोपी बनाया गया है।

“Love & War” की शूटिंग से जुड़ा विवाद
बीछवाल थाने में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, धमकी और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर अपराध किए गए। यह शिकायत राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ और लाइन प्रोड्यूसर प्रतीक राज माथुर ने दर्ज कराई है।
उनका कहना है कि फिल्म प्रोडक्शन में नियुक्ति प्रक्रिया और सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर अनियमितताएँ की गईं। साथ ही 17 अगस्त 2025 को निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार और धमकी देने की घटना भी एफआईआर में दर्ज की गई है।
भंसाली की चुप्पी बरकरार
फिलहाल संजय लीला भंसाली या उनकी टीम की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि भंसाली लंबे समय बाद राजस्थान में शूटिंग कर रहे थे। इससे पहले भी उनकी चर्चित फिल्म “पद्मावत” की शूटिंग के दौरान राजस्थान में भारी विरोध और विवाद हुआ था। अब एक बार फिर वह और उनकी टीम कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं।