Jhansi: योग प्रशिक्षक बनाने के नाम पर 40 युवकों को ठगा, थमा दिए फर्जी नियुक्ति पत्र

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

झांसी। सरकारी विद्यालयों में योग प्रशिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर झांसी, आगरा और ललितपुर के दर्जनों युवकों से भारी ठगी का मामला सामने आया है। झांसी निवासी दो आरोपियों ने पिछले एक साल में करीब 40 युवकों से कुल 40 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों का आरोप है कि जालसाजों ने बाकायदा ज्वाइनिंग लेटर थमाकर उन्हें भ्रमित किया।

40 People Got Teacher Job By Fake Documents,फर्जी दस्तावेज लगाकर 40 लोगों  ने पा ली शिक्षक भर्ती, 20 साल से कर रहे थे काम, सब नपेंगे, कलेक्टर का एक्शन  - 40 people

ऐसे किया भरोसा

प्रेमनगर के राजगढ़ निवासी मनोज राय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी मुलाकात चिरगांव के राजेश मिश्रा और दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी नसीम अहमद से हुई थी। आरोपियों ने दावा किया कि उनके एनजीओ मेक आइडिया मेडिटेशन को प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में योग प्रशिक्षण का ठेका मिला है। इसके लिए आगरा, झांसी, ललितपुर और जालौन में योग प्रशिक्षकों की भर्ती होनी है।

आरोपियों ने हर उम्मीदवार से एक लाख रुपये जमा कराने की शर्त रखी। इसके बाद युवकों को व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर नौकरी से जुड़ी जानकारियां दी जाने लगीं, जिससे उन पर भरोसा और गहरा होता चला गया।

ज्वाइनिंग लेटर भी निकले फर्जी

मनोज सहित करीब 40 युवकों ने पैसे जमा कर दिए। सभी को जनपदवार नियुक्ति पत्र भी थमा दिए गए। लेकिन जब युवक स्कूलों में ज्वाइन करने पहुंचे तो प्रबंधन ने लेटर को फर्जी करार देते हुए लौटा दिया। इसके बाद पीड़ित सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ गया।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

पीड़ितों की शिकायत पर नवाबाद थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई