अमृतसर में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या: बाइक सवारों ने पानी की बोतल मांगी, फिर ताबड़तोड़ दागी गोलियां

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अमृतसर। मोहकमपुरा इलाके में रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट मालिक को गोलियों से भून डाला। वारदात में घायल हुए कारोबारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान आशुतोष के रूप में हुई है, जो ‘लाइन फूड’ नाम से रेस्टोरेंट चलाता था।

Restaurant Owner Murdered In Amritsar - Amar Ujala Hindi News Live - अमृतसर  में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या:बाइक सवारों ने पानी की बोतल मांगी, फिर  ताबड़तोड़ दागी गोलियां

बोतल मांगकर की फायरिंग

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे दो युवक मोटरसाइकिल से रेस्टोरेंट पर पहुंचे। एक बाहर खड़ा रहा जबकि दूसरा अंदर जाकर पानी की बोतल मांगने लगा। जैसे ही आशुतोष बोतल देने आगे बढ़ा, आरोपी ने पिस्तौल निकालकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। कुल छह राउंड फायर हुए, जिनमें से तीन गोलियां आशुतोष को लगीं। गंभीर रूप से घायल आशुतोष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई