गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला और एक किशोर की मौत हो गई। हादसों की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

हनुमान मंदिर से लौटते वक्त बाइक की चपेट में आई महिला
पहला हादसा करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के परसा गोंडरी हनुमान मंदिर के पास हुआ। ग्राम प्रधान वेद प्रकाश ओझा ने बताया कि ग्राम गुरुपुरवा निवासी माया देवी (55) पत्नी भगवती प्रसाद तिवारी, अपनी ननद जनकलली के साथ सुबह करीब 5 बजे पूजा करने मंदिर गई थीं।
वापसी के दौरान एक तेज़ रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में माया देवी सड़क पर गिर गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बालपुर चौकी प्रभारी उत्कर्ष पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।
रोडवेज बस की टक्कर से मासूम की मौत
दूसरा हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरियाडीह गांव में हुआ। यहां एक रोडवेज बस ने साइकिल सवार बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में प्रियांश (11), पुत्री कानपुर निवासी शिक्षिका, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस दुर्घटना में उसका साथी अंकुर वर्मा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।