आगरा। बिजलीघर स्थित शिवाजी मार्केट के कपड़ा शोरूम लवीना गारमेंट्स को चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाया। रविवार देर रात करीब ढाई बजे चार बदमाशों ने शटर तोड़कर दुकान में रखे करीब 8 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया।

सीसीटीवी में कैद वारदात
शाहगंज के आनंदपुरम कॉलोनी निवासी शोभराज हिरवानी की इस दुकान में सोमवार सुबह चोरी की जानकारी हुई। पड़ोसी ने शटर टूटा देख उन्हें फोन किया। जब वे मौके पर पहुंचे तो गल्ले का ताला टूटा मिला और उसमें रखी रकम गायब थी।
सीसीटीवी फुटेज में चार चोर सब्बल से शटर तोड़कर दुकान में घुसते और नकदी लेकर भागते दिखाई दिए। वारदात के दौरान उन्होंने कैमरों की केबल भी तोड़ दी थी। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
व्यापारियों में आक्रोश
घटना की खबर फैलते ही आसपास के व्यापारी मौके पर जमा हो गए और पुलिस चौकी के पास ही हुई इस वारदात पर नाराजगी जताई। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।
16 महीने पहले हुई थी 60 लाख की चोरी
शोभराज हिरवानी ने बताया कि इसी शोरूम में करीब 16 महीने पहले भी चोरी हो चुकी है। तब बदमाश 60 लाख से अधिक नकदी और माल ले गए थे। पुलिस ने उस मामले का दो दिन में खुलासा कर 57 लाख रुपये बरामद कर लिए थे।