तरनतारन जिले के गांव मूसे कलां में प्रेम विवाह करने वाले एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी के रूप में हुई है, जिसने कुछ समय पहले अपने ही गांव की एक युवती से विवाह किया था। युवती के परिवार वाले इस शादी से नाराज़ थे।

शादी के बाद दोनों पति-पत्नी अमृतसर में किराए के मकान में रहने लगे थे। गुरुवार देर रात लड़की के परिजनों ने गुरप्रीत को बहाने से गांव बुलाया। आरोप है कि उसे गांव पंजवड़ की लिंक रोड के पास झाड़ियों में ले जाकर गला घोंटकर मार डाला गया।
स्थानीय लोगों ने शव की पहचान कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीआईए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह पहुंचे और साइबर क्राइम सेल की मदद से कॉल डिटेल खंगाली गई। जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश युवती के परिजनों ने रची थी।
पुलिस ने आरोपियों गुरबीर सिंह गोरा (भुच्चर कलां), अमरजोत सिंह अब्बा और गुरजंट सिंह जंटा (दोनों मूसे कलां निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सभी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस अन्य परिजनों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।