Sakti Crime: घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मई से थे फरार, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को दबोच लिया। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को पकड़कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।Three accused arrested for breaking into a house and assaulting | घर में घुसकर  मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार: हरसौरा पुलिस ने की कार्रवाई, छह महीने से फरार  चल रहे थे आरोपी -

मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है। झूलकदम निवासी पुरुषोत्तम बरेठ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 मई की रात बस स्टैंड पर उसके पुराने परिचित अरुण श्रीवास, मनोज श्रीवास और रोशन सिंह प्रधान से विवाद हुआ था। इसके अगले दिन रात करीब 12:30 बजे तीनों आरोपी उसके घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने पुरुषोत्तम के साथ मारपीट की। शोर सुनकर बचाने पहुंचे उसके माता-पिता और भाई पर भी हमला किया गया।

पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना के बाद से आरोपी फरार थे। लगातार तलाश के बीच 29 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि तीनों अपने घर में मौजूद हैं। इस पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई