Pati Patni Aur Woh 2: ‘पति पत्नी और वो 2’ के क्रू सदस्य पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, FIR दर्ज

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Pati Patni Aur Woh 2: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की आगामी फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग के दौरान एक क्रू सदस्य पर कथित तौर पर हमला किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

Crew member of Ayushmann Sara Ali Khan film assaulted in Prayagraj accused held

विस्तार

अभिनेता आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की आगामी फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ के एक क्रू सदस्य पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शूटिंग के दौरान कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

स्थानीय निवासियों ने किया हमला
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शहर) अभिजीत कुमार ने बताया कि यह घटना 27 अगस्त को यहां थॉर्नहिल रोड पर फिल्म ‘पति, पत्नी और वो 2’ की शूटिंग के दौरान हुई। बीआर चोपड़ा फिल्म्स के प्रोडक्शन हेड जोहेब सोलापुरवाला पर कुछ स्थानीय निवासियों ने कथित तौर पर हमला किया। 

मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बीआर चोपड़ा फिल्म्स के लाइन प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी की शिकायत पर 28 अगस्त को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी मेराज अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘पति पत्नी और वो’ का सीक्वल है फिल्म
बता दें कि आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में हो रही है। ऐसे में एक वीडियो रेडिट (Reddit) पर भी वायरल हो रही है, जिसे एक स्थानीय व्यक्ति ने शेयर किया। इस वीडियो में फिल्म के स्टाफ के साथ कुछ स्थानीय लोग मारपीट कर रहे हैं। फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’, साल  2019 की हिट फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का सीक्वल है। मूल फिल्म में भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके गाने भी काफी पसंद किए गए।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई