ठेकेदार शमीम हत्याकांड: गवाह को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, अनुपम दुबे के खिलाफ दी थी गवाही, रिपोर्ट दर्ज

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

फर्रुखाबाद। जिले में चर्चित ठेकेदार शमीम हत्याकांड में माफिया अनुपम दुबे को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद मामला सोशल मीडिया तक गरमा गया है। इस मुकदमे के गवाह रहे फजल मंसूरी ने आरोप लगाया है कि उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फजल मंसूरी, निवासी भूसामंडी, ने बताया कि 27 अगस्त को न्यायालय ने माफिया अनुपम दुबे को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उसी के बाद से अनुपम दुबे के करीबी सोशल मीडिया पर भड़काऊ और धमकी भरे संदेश डाल रहे हैं।

फर्रुखाबाद: PWD ठेकेदार शमीम हत्याकांड में माफिया अनुपम दुबे को आजीवन  कारावास; जानिए क्या है पूरा मामला | Farrukhabad mafia anupam dubey  sentenced to life imprisonment in ...

फर्जी आईडी से भड़काऊ पोस्ट

शिकायतकर्ता के मुताबिक “भक्त भोले नाथ”, “कौशलेंद्र दुबे”, “रामू त्रिपाठी”, “प्रमोद मिश्रा”, “जय श्री राम” और “मीनाक्षी दुबे” नाम से बनी आईडी से ऐसे पोस्ट किए गए, जिनमें जातिगत टिप्पणियों के साथ-साथ खुलेआम बदला लेने की बातें लिखी गई हैं। इन सभी पोस्टों की प्रतियां पुलिस को उपलब्ध कराई गई हैं।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

फतेहगढ़ इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 351(2), 353(1) और 353(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई