लखीमपुर खीरी। जिले के रेवाना गांव में शराब के नशे में धुत एक पिता की लापरवाही ने सात माह के मासूम की जान ले ली। दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुरुवार दोपहर सतीश नामक युवक शराब के नशे में घर पर कुर्सी पर बैठा था। उसके पैरों पर सात माह का बेटा सौरभ खेल रहा था। इसी दौरान पत्नी ने गुस्से में सतीश को थप्पड़ मार दिया। संतुलन बिगड़ने पर सतीश बच्चे समेत कुर्सी से गिर पड़ा। मासूम सिर के बल जमीन पर गिरा और उसकी हालत बिगड़ गई।

आरोप है कि इसके बाद सतीश ने बच्चे को पत्नी से छीन लिया और एक टांग पकड़कर उसे उल्टा लटकाते हुए घर से बाहर निकल पड़ा। गांव की एक महिला ने बच्चे को उससे ले लिया, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची मितौली थाना पुलिस ने आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर ने बताया कि आरोपी के बड़े भाई लालजी प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों और ग्रामीणों के अलग-अलग दावे
-
परिजनों का कहना है कि नशे में सतीश ने बच्चे को हवा में उछाला लेकिन पकड़ नहीं सका, जिससे मासूम की मौत हो गई।
-
ग्रामीणों का कहना है कि पत्नी के थप्पड़ मारने के बाद सतीश बच्चे समेत नीचे गिर पड़ा और हादसा हुआ।
-
वायरल वीडियो में सतीश मासूम को टांग पकड़कर उल्टा लटकाता दिखाई दे रहा है।
पारिवारिक हालात
ग्रामीणों के अनुसार सतीश की शादी 15 साल पहले मूड़ा गांव में हुई थी। उसके दो बेटे थे। बड़ा बेटा (करीब 6 वर्ष) ननिहाल में रह रहा है, क्योंकि मां का मानसिक संतुलन ठीक न होना और पिता की शराब की लत परिवार पर भारी पड़ी। छोटे बेटे सौरभ की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को दहला दिया है।