Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की दादी का निधन, 94 साल में ली अंतिम सांस; राम चरण ने रद्द की ‘पेद्दी’ की शूटिंग

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Allu Arjun Grandmother Death: तेलुगु इंडस्ट्री के मशहूर अल्लू परिवार पर दुख की घड़ी आ पड़ी है। ‘पुष्पा’ फेम स्टार अल्लू अर्जुन की दादी के निधन से तेलुगु इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

Allu Arjun Grandmother Allu Kanakaratnam Garu Passes Away At The Age Of 94 Ram Charan Halts Peddi shoot

विस्तार

तेलुगु इंडस्ट्री से एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है। पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की दादी और तेलुगु के दिग्गज अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकरत्नम गरु का आज सुबह निधन हो गया। उनकी उम्र 94 वर्ष थी।

 

पिछले कुछ वक्त से थीं बीमार
जानकारी के मुताबिक, अल्लू कनकरत्नम गरु पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रही थीं। वो उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। इस दुखद खबर के सामने आते ही अल्लू परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। अल्लू अर्जुन के प्रशंसक और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोग अल्लू परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर कोकापेट में किया जाएगा।

राम चरण ने कैंसिल की शूटिंग
इस दुखद खबर के सामने आते ही उनके पोते और सुपरस्टार राम चरण ने मैसूर में चल रही अपनी आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग तुरंत रद्द कर दी है। राम चरण जल्द ही हैदराबाद पहुंचेंगे। वहीं अल्लू अर्जुन, जो इस समय मुंबई में एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वह भी जल्द ही हैदराबाद जाएंगे। इस बीच, मेगास्टार चिरंजीवी अल्लू अरविंद के आवास पर औपचारिकताओं की देखरेख कर रहे हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA