सार
हर साल 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है। कई खेलों और चर्चित खिलाड़ियों पर फिल्में भी बनी हैं, जो दर्शकों को मोटिवेट करती हैं, इंस्पायर करती हैं। जानिए, ऐसी ही कुछ चर्चित फिल्मों के बारे में।

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनमें किसी खेल या खिलाड़ी के संघर्ष और सफलता तक पहुंचने की कहानी कही गई। यह फिल्में आम दर्शकों को भी काफी मोटिवेट करती हैं। आज नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर ऐसी ही कुछ हिट फिल्मों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
चक दे इंडिया
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘चक दे इंडिया(2007)’ को शिमित अमीन ने निर्देशित किया था। यह फिल्म एक ऐसे कोच की कहानी थी, जो एक महिला हॉकी टीम को तैयार करता है। इस कहानी में कोच का रोल शाहरुख खान ने निभाया था। आज भी यह फिल्म स्पोर्ट्स लवर की फेवरेट बनी हुई है।

इकबाल
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘इकबाल’ में एक गूंगे-बहरे लड़के के क्रिकेटर बनने की कहानी दिखाई गई। नागेश कुकुनूर निर्देशित इस फिल्म में इकबाल का रोल श्रेयस तलपदे और कोच की भूमिका में नसीरुद्दीन शाह नजर आए। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘इकबाल’ में एक गूंगे-बहरे लड़के के क्रिकेटर बनने की कहानी दिखाई गई। नागेश कुकुनूर निर्देशित इस फिल्म में इकबाल का रोल श्रेयस तलपदे और कोच की भूमिका में नसीरुद्दीन शाह नजर आए। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

सूरमा
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा(2018)’ हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के स्ट्रगल पर आधारित थी। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक गोली लगने के कारण संदीप विलचेयर पर आ जाते हैं, सबने उनके खड़े होने की उम्मीद छोड़ दी। लेकिन संदीप हार नहीं मानते, थैरेपी लेते हैं, ठीक होते और दोबारा से हॉकी खेलते हैं। इस फिल्म में संदीप का रोल दिलजीत दोसांझ ने निभाया। फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी जैसे एक्टर्स भी नजर आए। इस फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया था।
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा(2018)’ हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के स्ट्रगल पर आधारित थी। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक गोली लगने के कारण संदीप विलचेयर पर आ जाते हैं, सबने उनके खड़े होने की उम्मीद छोड़ दी। लेकिन संदीप हार नहीं मानते, थैरेपी लेते हैं, ठीक होते और दोबारा से हॉकी खेलते हैं। इस फिल्म में संदीप का रोल दिलजीत दोसांझ ने निभाया। फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी जैसे एक्टर्स भी नजर आए। इस फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया था।

सितारे जमीन पर
आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ एक स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियन’ पर बेस्ड थी। इस फिल्म में आमिर खान के किरदार को कुछ ऑटिस्टिक बच्चों को बास्केटबॉल सीखाने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म स्पोर्ट्स बैकग्राउंड की जरूर थी लेकिन इसकी कहानी काफी इमोशनल थी। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आईं। इस फिल्म को आर.एस प्रसन्ना ने निर्देशित किया।
आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ एक स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियन’ पर बेस्ड थी। इस फिल्म में आमिर खान के किरदार को कुछ ऑटिस्टिक बच्चों को बास्केटबॉल सीखाने की जिम्मेदारी दी जाती है। फिल्म स्पोर्ट्स बैकग्राउंड की जरूर थी लेकिन इसकी कहानी काफी इमोशनल थी। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आईं। इस फिल्म को आर.एस प्रसन्ना ने निर्देशित किया।

दंगल
साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की कहानी पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित थी। फिल्म में महावीर सिंह का रोल आमिर खान ने किया था। कैसे महावीर सिंह फोगट ने अपनी बेटियों को रेसलर बनाया, इसके लिए क्या-क्या संघर्ष किया, यही सब फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में फोगट बहनों का रोल फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा ने किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी थे।
साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की कहानी पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित थी। फिल्म में महावीर सिंह का रोल आमिर खान ने किया था। कैसे महावीर सिंह फोगट ने अपनी बेटियों को रेसलर बनाया, इसके लिए क्या-क्या संघर्ष किया, यही सब फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में फोगट बहनों का रोल फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा ने किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी थे।

ये फिल्में भी लिस्ट में शामिल
- भाग मिल्खा भाग: साल 2013 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म में इंडियन एथलिट मिल्खा सिंह का रोल फरहान अख्तर ने किया था। फिल्म काफी इंस्पायरिंग थी।
- चंदू चैंपियन: पिछले साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म को कबीर सिंह ने निर्देशित किया। यह फिल्म पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित थी। इसमें मुरलीकांत का रोल कार्तिक आर्यन ने किया था।
- एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी: मशहूर क्रिकेटर एम एस धोनी की इस बायोपिक मूवी में लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में धोनी के स्ट्रगल, स्टार क्रिकेटर बनने के सफर को दिखाया गया