Korba News: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, नौ लोगों को दो दिनों की दी मोहलत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

कोरबा | मानिकपुर चौकी क्षेत्र के डिपरापारा मुख्य मार्ग पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे करोड़ों में बेचने की शिकायत के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 10 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया, जबकि 9 अन्य को दो दिन की मोहलत दी गई है।Bulldozer runs on illegal occupation of government land in Korba | कोरबा  में सरकारी जमीन के अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर: चुनाव के समय दिया गया था  नोटिस, फिर भी खाली नहीं

📍 तीन एकड़ जमीन पर दलालों का खेल सूत्रों के अनुसार, जमीन दलालों ने लगभग तीन एकड़ शासकीय भूमि को कई लोगों को बेच दिया था। यह भूमि दादर से सटे डिपरापारा मार्ग पर स्थित है, जहां अवैध निर्माण तेजी से बढ़ रहे थे। प्रशासन को शिकायत मिलने के बाद कोरबा कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए।

📑 19 कब्जाधारियों को जारी हुए नोटिस नगर निगम और राजस्व विभाग ने पहले ही 19 कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दिया था। तय समय सीमा के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। जिन लोगों को मोहलत दी गई है, उनसे कहा गया है कि वे स्वयं निर्माण हटाएं, अन्यथा अगली कार्रवाई में उन्हें भी हटाया जाएगा।

🚜 बुलडोजर की कार्रवाई से मचा हड़कंप बुलडोजर चलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को समझने की कोशिश की। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई