Do You Wanna Partner Trailer: तमन्ना-डायना की सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर रिलीज, दिखा कॉमेडी अंदाज

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Do You Wanna Partner Trailer Released Out Now: तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की कॉमेडी सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

Tamannaah Bhatia And Diana Penty Series Do You Wanna Partner Trailer  Released Now - Amar Ujala Hindi News Live - Do You Wanna Partner  Trailer:तमन्ना-डायना की सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' का

विस्तार

साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की आगामी वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।

 

कैसा है सीरीज का ट्रेलर?
तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर मेकर्स ने जारी किया है। 2 मिनटर 57 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे दो महिलाएं शिखा और अनाहिता अपने नए बिजनेस को शुरू करती हैं। इसमें उन्हें धैर्य और संघर्ष को बेहद ही शानदार ढंग से दिखाने का प्रयास किया जाता है। ट्रेलर में कॉमेडी भी देखने को मिलती है। इस सीरीज को युवाओं पर फोकस किया गया है, जो दर्शकों को प्रेरणा देने का काम भी कर सकती है।

 

कब रिलीज होगी सीरीज?
कोलिन डी कुन्हा और अर्चित कुमार द्वारा निर्देशित सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ 12 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। वहीं, इस सीरीज को मिथुन गोंगोपाध्याय और निशांत नायक द्वारा निर्मित किया गया है। इस सीरीज में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के अलावा जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

तमन्ना भाटिया के आगामी प्रोजेक्ट्स
तमन्ना भाटिया के पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रोमियो’ में शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। वहीं एक्शन स्टार जॉन अब्राहम के साथ भी उनका एक प्रोजेक्ट इंतजार कर रहा है। सबसे चर्चित फिल्म उनकी ‘वीवन’ है जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म की रिलीज डेट पहले ही तय हो चुकी है और यह 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई