ऊना/होशियारपुर | हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के ख्वाजा बसल गांव में हुए राकेश कुमार उर्फ गग्गी हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर विपन कुमार को पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल (.32 बोर) और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी थाना सिटी खरड़ में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई है।

🔫 गैंगवार की पृष्ठभूमि यह हत्या विदेशी गैंगस्टर लाडी भज्जल उर्फ कूनर, मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गिरोह) और बब्बी राणा (सोनू खत्री गिरोह) के बीच चल रही गैंगवार का प्रत्यक्ष परिणाम थी। मृतक राकेश उर्फ गग्गी, बब्बी राणा का करीबी सहयोगी था, जो खुद सोनू खत्री गिरोह से जुड़ा हुआ है।
📢 डीजीपी गौरव यादव का बयान पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में विपन कुमार की भूमिका मुख्य शूटर के रूप में सामने आई है। उसकी गिरफ्तारी से इस बहुचर्चित हत्याकांड की तह तक पहुंचने की उम्मीद है।
📍 हत्या का तरीका और सनसनी राकेश कुमार की हत्या सैलून में बाल कटवाते समय की गई थी, जब हमलावरों ने उसे निशाना बनाते हुए गर्दन में गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई गैंगस्टर्स ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिससे हिमाचल की शांत वादियों में गैंगवार की दस्तक ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया।
👮♂️ पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई एमडीसी थाना पुलिस विपन कुमार से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। गैंगवार से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट और कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच की जा रही है।