कानपुर | महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों संदिग्ध गतिविधियों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। मोटरसाइकिल पर घूमते दर्जनों लोग “इनाम खोलने” का झांसा देकर घरों की रेकी कर रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और अजनबियों के सत्यापन की कमी ने ग्रामीणों को खुद सुरक्षा करने पर मजबूर कर दिया है।

🚨 इनाम के बहाने घरों की रेकी पुरवामीर गांव के टैक्सी चालक छोटू कश्यप ने बताया कि गांव में इन दिनों कई संदिग्ध लोग मोटरसाइकिल से घूमते नजर आ रहे हैं। एक व्यक्ति के साथ तीन-चार लोग मिलकर घरों में इनाम खोलने का लालच देते हैं और इसी बहाने घर की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि यह गिरोह चोरी की योजना बना रहा है।
📉 पिछले वर्ष भी बढ़ी थीं चोरी की घटनाएं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल भी ऐसे ही लोगों के आने के बाद चोरी की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई थी। इस बार भी वही पैटर्न दोहराया जा रहा है, जिससे लोग सतर्क हो गए हैं।
🔍 सत्यापन की कमी बनी खतरा किसान कच्छी सिंह ने बताया कि गांव में अजनबियों का आना-जाना बढ़ गया है, लेकिन न तो कोई पहचान पत्र देखा जा रहा है और न ही पुलिस द्वारा कोई जांच की जा रही है। यह लापरवाही अपराधियों को खुली छूट देने जैसा है।
🌙 रात में जागकर कर रहे सुरक्षा ग्रामीणों ने अब खुद ही सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा ली है। कई लोग रात में जागकर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर चौकसी बढ़ा दी गई है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से लोग नाराज हैं।