
रोहतक। शहर के अशोका चौक पर वीरवार रात करीब साढ़े 10 बजे बाइक सवार तीन युवकों ने स्कूटी सवार दंपती से अभद्रता की। विरोध करने पर बाइक व स्कूटी पर सवार चार युवक पति से मारपीट करके भाग गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दंपती से पूछताछ की।
आर्य नगर निवासी अक्षय ने बताया कि झज्जर रोड पर उसकी विज्ञापन बोर्ड तैयार करने की दुकान है। रात करीब साढ़े 10 बजे घर से पत्नी दीक्षा व दो साल की बेटी पावनी को स्कूटी पर घूमने आए थे। मानसरोवर पार्क से दिल्ली बाईपास की तरफ जाने लगे तो पीछे से स्कूटी पर एक युवक आया।
नजदीक आकर अभद्र इशारा करके आगे निकल गया। उसने उसे आगे जाकर रोका तो उसकी स्कूटी दीवार से टकरा गई। इसी बीच बाइक पर उसके तीन साथी आ गए। चारों ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। पत्नी व मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे छुड़वाया। आरोपी मौके से भाग गए। वारदात की सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी। देर रात तक सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी।