भोपाल | राजधानी के अयोध्या नगर क्षेत्र में रहने वाले टेंट कारोबारी हिमांशु यादव (30) ने 11 अगस्त को अपने नरेला शंकरी स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब, मौत के 18 दिन बाद सामने आए एक वीडियो ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। वीडियो में हिमांशु ने आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी वैशाली और ससुर रामलाल को जिम्मेदार ठहराया है।

📹 सुसाइड से पहले का वीडियो आया सामने वीडियो में हिमांशु कहता है—”मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा, मैं अब और नहीं सह सकता। वैशाली और उसके पिता रामलाल लगातार मुझे और मेरे पिता को एफआईआर की धमकी दे रहे हैं। वैशाली कई बार समझाने पर भी घर लौटने को तैयार नहीं है।”
👨👩👦 परिवार का आरोप: प्रताड़ना से तंग आकर ली जान हिमांशु के पिता राजकुमार यादव ने बताया कि 20-21 जुलाई की रात हिमांशु और वैशाली के बीच विवाद हुआ था। अगले दिन वैशाली अपने पिता और भाई के साथ मायके चली गई और फिर लौटकर नहीं आई। हिमांशु ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वैशाली ने बात करना बंद कर दिया।
🧠 घरेलू कलह बना आत्महत्या की वजह परिजनों के अनुसार, वैशाली शादी के कुछ समय बाद ही घरेलू कामों को लेकर विवाद करने लगी थी। वह अक्सर कमरे में बंद रहकर मोबाइल पर व्यस्त रहती थी। हिमांशु जब उसका फोन देखना चाहता, तो वह विरोध करती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।
👩 मां का बयान: बहू के व्यवहार से टूट गया बेटा ममता यादव, हिमांशु की मां, ने बताया कि वैशाली का व्यवहार शुरू से ही असहयोगात्मक था। वह न केवल हिमांशु से, बल्कि सास-ससुर से भी बदसलूकी करती थी। “मेरे बेटे ने बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन अंततः वह टूट गया,” उन्होंने कहा।
🚨 पुलिस जांच जारी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।