अयोध्या में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना हुई है। एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के विवाद में 80 वर्षीय पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

रामनगरी अयोध्या में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। बीकापुर क्षेत्र के सिंधुतारा गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने 80 वर्षीय पिता की शौच करते समय बेरहमी से कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी।
बृहस्पतिवार सुबह हुए इस हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने पिता-पुत्र के रिश्ते को खूनी खेल में बदल दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक वृद्ध अपने बड़े बेटे के साथ रहते थे। जबकि छोटा बेटा उनसे अलग रहता था। जमीन बंटवारे के विवाद से गुस्से में आकर छोटे बेटे ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
गांव में इस वारदात के बाद मातम पसरा हुआ है। एक बेटे की ओर से पिता की हत्या की खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है। अयोध्या जैसी पवित्र नगरी में हुई यह घटना समाज और परिवार का एक कड़वा सच सामने लाती है। जमीन-जायदाद के विवाद इंसानी रिश्तों को तार-तार कर रहे हैं।