तालग्राम थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। जयपुर से लखनऊ जा रही एक डीसीएम में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग भड़क उठी। गाड़ी में बैठे चालक और उसका भाई हेल्पर समय रहते कूदकर बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई।

जानकारी के मुताबिक, जयपुर शास्त्री नगर, राणा कॉलोनी निवासी अमित कुमार शर्मा अपने भाई सुरेश शर्मा के साथ डीसीएम में टाटा कंपनी के एक्सल लादकर लखनऊ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वाहन मुंडाला गांव (किलोमीटर संख्या 171) के पास पहुंचा, धुआं निकलता देख चालक ने गाड़ी रोकी। देखते ही देखते गाड़ी में आग की लपटें उठने लगीं।
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह, सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया, थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया और सुरक्षा टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तुरंत सेफ्टी कोन लगाकर दमकल विभाग को खबर दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने वाहन स्वामी को हादसे की जानकारी दे दी है। गनीमत रही कि समय पर चालक और हेल्पर ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचा ली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।