Bihar: मुजफ्फरपुर में युवतियों से छेड़खानी के विरोध पर चाकूबाजी, पिता-पुत्र घायल; आरोपी गिरफ्तार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Bihar: थाना प्रभारी विजय लक्ष्मी ने बताया कि चाकूबाजी की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bihar: Minor Girl Raped In A Hotel, Dies During Treatment, Three Youths  Arrested - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar: होटल में नाबालिग के साथ  दुष्कर्म, इलाज के दौरान मौत, तीन युवक गिरफ्तार; होटल प्रबंधन पर भी जांच

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमली चट्टी रोड स्थित जिला परिषद मार्केट के पास गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब दिनदहाड़े युवतियों से छेड़खानी के विरोध पर चाकूबाजी की घटना हो गई। इसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, जिला परिषद मार्केट के पास एक चाय दुकान पर कुछ युवतियां चाय पी रही थीं। इसी दौरान एक युवक ने फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। दुकान मालिक सुजीत कुमार ने इसका विरोध किया और मनचले को फटकार लगाई। इससे बौखलाए आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर सुजीत पर हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुत्र को घायल होते देख पिता नंदकिशोर सिंह उसे बचाने पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी चाकू से वार कर दिया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद कर लिया है। घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी विजय लक्ष्मी ने बताया कि चाकूबाजी की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई