Gonda: रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक चालक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

गोंडा जिले के नगवा गांव में गुरुवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में रेलवे ट्रैक पर पाया गया। मृतक की पहचान रामजग (35 वर्ष) निवासी मजरा गोसाई पुरवा के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों का आरोप है कि रामजग की गांव की ही एक महिला से नज़दीकियां थीं और इसी विवाद के चलते उनकी हत्या कर शव ट्रैक पर फेंक दिया गया। मृतक की मां भिखना देवी ने इसे साजिश करार दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की।Gonda News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में  हत्या का लगाया आरोप - Man Body Found on Railway Track Murder Suspected in  Gonda

बुधवार रात करीब 10 बजे घर से निकले रामजग का शव गुरुवार सुबह मनकापुर-अयोध्या रेलखंड के दुल्लापुर क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला। सूचना पर आरपीएफ व पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आरपीएफ उपनिरीक्षक राकेश राय ने बताया कि सुबह की-मैन ने ट्रैक पर शव देख पुलिस को सूचना दी। वहीं, एसआई विश्वास चतुर्वेदी ने कहा कि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

रामजग पेशे से ट्रक ड्राइवर थे। उनके परिवार में पत्नी रेनू देवी, बेटी कोमल (18), बेटे अभय (16) और प्रिंस (7) शामिल हैं। घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई