Rahul Mamkootathil: MLA राहुल ममकूटाथिल पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा; कांग्रेस से निलंबन के बाद बढ़ीं मुश्किलें

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

केरल के पलक्कड़ से विधायक रहे राहुल ममकूटाथिल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कांग्रेस से निष्कासन के बाद अब उनके खिलाफ क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को परेशान और स्टॉक करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।गंदे मैसेज भेजे, होटल में मिलने को कहा...' एक्ट्रेस के गंभीर आरोपों के बाद  विधायक ने यूथ कांग्रेस में पद से दिया इस्तीफा - Kerala MLA Rahul  Mamkootathil ...

राज्य पुलिस ने पुष्टि की कि राहुल पर महिलाओं को मानसिक पीड़ा पहुँचाने, धमकाने और अवांछित संदेश भेजने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 78(2) (स्टॉकिंग), 351 (आपराधिक धमकी) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120(ओ) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के उस बयान के तुरंत बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरोपों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। जांच की ज़िम्मेदारी तिरुवनंतपुरम रेंज के डीएसपी सी. बिनुकुमार को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि राहुल ने हाल ही में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद अभिनेत्री रिनी एन. जॉर्ज समेत कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर ने उन पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसी बीच एक महिला संग उनकी कथित बातचीत का ऑडियो क्लिप भी सामने आया था, जिसके बाद कांग्रेस ने उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी थी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई