Bareilly News: महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, पति पर हत्या का आरोप

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

हिट एंड रन क़ानून के ख़िलाफ़ ड्राइवरों का चक्का जाम, क्यों ख़फा हैं देश भर के ट्रांसपोर्टर - BBC News हिंदी

बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रूपापुर निवासी 40 वर्षीय सावित्री की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने पति की ओर से ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। मृतका की बड़ी बहन ने पति पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

मुन्नी देवी ने सुभाषनगर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को बताया कि उनका मायका सुभाष नगर के गांव सिठौरा में है। वह तीन बहन हैं और कोई भाई नहीं है। पिता ने गांव में बने दो मकानों को तीनों बहनों में बांट दिया था। इसे लेकर सावित्री का पति कमलेश बाबू अक्सर झगड़ा कर पत्नी पर दबाव डालता था कि वह अपनी बहनों के हिस्से में भी उसे हिस्सा दिलाएं।

आरोप है कि सोमवार को कमलेश बाबू अपनी पत्नी सावित्री को लेकर बाइक से सिठौरा गया। वहां सावित्री की पिटाई की और फिर किला श्मशान भूमि फाटक के पास उसे ट्रक के नीचे फेंक दिया। ट्रक से कुचलकर उसकी मौत हो गई। सुभाषनगर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने इस तरह की तहरीर या आरोप से इन्कार किया। कहा कि एक्सीडेंट का ही मामला है। कमलेश बाबू की रिपोर्ट लिखकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है

सबसे ज्यादा पड़ गई