![]()
हाफिजगंज। धर्म छिपाकर प्रेमजाल में फंसाने के बाद युवक ने युवती का पांच साल तक यौन शोषण किया। हकीकत सामने आने पर युवती ने थाना हाफिजगंज में तहरीर दी तो पुलिस ने उसे इज्जतनगर थाने भेज दिया। पीलीभीत जिले के थाना बिलसंडा की रहने वाली युवती ने बताया कि वह बरेली में एक कैफे पर नौकरी करती है। शहर में ही किराये पर कमरा लेकर रहती है। युवती ने बताया कि थाना हाफिजगंज का एक युवक वहां आता-जाता था। युवक ने अपने आप को हिंदू बताकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। करीब पांच वर्षों से युवती के साथ यौन संबंध बनाता रहा। युवती को शक हुआ और उसने विरोध किया, तब आरोपी उसे धमकाने लगा। थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने थाना इज्जतनगर क्षेत्र की घटना बताई थी। महिला को थाना इज्जतनगर भेज दिया गया है।