Bigg Boss: शहनाज गिल को ‘बिग बॉस’ से मिला फेम, कई सितारे हुए मशहूर; जानें अब क्या करते हैं ये सेलिब्रिटीज?

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Bigg Boss Famous Contestants: हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन शुरू हुआ। इस सीजन के कुछ कंटेस्टेंट आते ही चर्चा में आए गए हैं। लेकिन इस रियलिटी शो के पिछले सीजन में भी कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे थे, जो काफी पॉपुलर हुए। जानिए, कौन हैं वो? और अब क्या करते हैं?

बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट शहनाज गिल ...

‘बिग बॉस’ रियलिटी शो के हर सीजन में कोई ना कोई ऐसा कंटेस्टेंट होता है, जो दर्शकों को याद रह जाता है। पिछले कुछ सीजन में भी ऐसे कंटेस्टेंट थे, जो काफी फेमस हुए। अब ये कंटेस्टेंट कहां हैं? करियर में क्या कर रहे हैं?

Sunny Leone Revealed Shocking Things About Bollywood After 6 Years -  Entertainment News: Amar Ujala - 6 साल बाद सनी लियोनी ने बॉलीवुड पर लगाया  सबसे बड़ा आरोप, बोलीं - 'मैंने इनसे जो वादे ...

सनी लियोनी

‘बिग बॉस’ सीजन 5 में सनी लियोनी की एंट्री हुई। शो में उनसे मिलने महेश भट्ट आए। इस शो के बाद उन्हें भट्ट कैंप की फिल्म ‘जिस्म 2’ मिली। आज भी सनी लियोनी बॉलीवुड फिल्मों में आइटम डांस करती हैं, एक्टिंग करती हैं। जल्द ही वह एक इंग्लिश फिल्म में भी नजर आएंगी। 

sidharth shukla was reportedly to tie knot with shehnaaz gill in december  2021 had already engaged claim reports- इस साल दिसंबर में शादी करने वाले थे सिद्धार्थ  शुक्ला और शहनाज गिल? चल

शहनाज गिल

‘बिग बॉस’ सीजन 13 में पंजाबी एक्ट्रेस, सिंगर शहनाज गिल ने एंट्री ली। अपने चुलबुले अंदाज से वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। इस शो के बाद शहनाज को हिंदी फिल्मों में भी ब्रेक मिला। वह ‘थैंक यू फाॅर कमिंग’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आईं। शो ‘बिग बॉस 13’ में शहनाज गिल की दोस्ती टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी चर्चा में रही। 

My beautiful tattoos 🤣❤️🤣 dard #arshi #arshikhan

अर्शी खान

अर्शी खान ने ‘बिग बॉस 11’ में आने से पहले तमिल फिल्मों में काम किया था। इस शो में हिस्सा लेकर वह काफी चर्चा में रहीं, शो में वह अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी गईं। यह रियलिटी शो जब खत्म हुआ तो अर्शी खान ने पंजाबी म्यूजिक वीडियो किए, साथ ही अब भी वह एक्टिंग में ही व्यस्त हैं।
Monalisa: Bhojpuri actress Monalisa shared hot and bold pictures in deep  neck top dress see photos
मोनालिसा

भाेजपुरी फिल्माें की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा भी ‘बिग बॉस 10’ में शामिल हुईं। इस शो ने उन्हें भी काफ नेम-फेम दिया। इस शो के बाद वह एक टीवी के एक सुपरनेचुरल सीरियल ‘नजर’ में दिखीं। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

Bigg Boss Stars Who Rose to Fame Shehnaaz Gill Sunny Leone Arshi Khan Monalisa Sidharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला
टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया था। वह इस शो के विजेता भी बने थे। 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक से सिद्धार्थ का निधन हो गया। इस बात से एक्ट्रेस शहनाज गिल, जो कि सिद्धार्थ शुक्ला की काफी करीब थीं सदमे में आ गई, इस दुख से उबरने में उन्हें काफी समय लगा। सिद्धार्थ के फैंस भी इस खबर से काफी दुखी हुए।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई