Mandi News: बीबीएमबी के सुपरवाइजर से 261 ग्राम चरस बरामद

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

PROCEEDINGS

सरकाघाट (मंडी)। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर को गांव समसोह में एक घर में रेड मार कर 261 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी अभिषेक (25) बीबीएमबी सुंदरनगर में पार्ट टाइम सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के कमरे से चरस बरामद हुई। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। एसएचओ रजनीश ने बताया कि आरोपी के नेटवर्क की बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई