वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे दिल्ली निवासी एक श्रद्धालु मोबाइल चोरी का शिकार हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरों ने उस मोबाइल का इस्तेमाल कर छह लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली।
पूर्वी दिल्ली की राजगढ़ कॉलोनी, गली नंबर-2 निवासी शकुन मित्तल पुत्र राजेश कुमार मित्तल ने पुलिस में तहरीर दी है। उनके अनुसार, 15 अगस्त को वे अपने परिवार के साथ बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने आए थे। भीड़भाड़ के दौरान उनका आईफोन चोरी हो गया। घटना की सूचना उन्होंने तुरंत बांकेबिहारी पुलिस चौकी को दी और अपने सिम नंबर भी बंद करा दिए। उसी शाम वे दिल्ली लौट गए।
लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें ईमेल पर लगातार ट्रांजेक्शन अलर्ट मिलने लगे। संदेह होने पर उन्होंने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद अगले दिन यानी 16 अगस्त को अज्ञात आरोपी ने उनकी पत्नी के लिंक बैंक खाते से यूपीआई के जरिए महंगे गहने और अन्य सामान की खरीदारी कर ली।
पुलिस के मुताबिक ठगी की यह खरीदारी मथुरा-वृंदावन स्थित ज्वेलर्स और अन्य दुकानों से की गई है। अब तक कुल 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।