Ashwin on Pujara-Kohli: ‘विराट कोहली की टेस्ट सफलताओं में चेतेश्वर पुजारा का बड़ा योगदान’, अश्विन का बड़ा बयान

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

अश्विन ने कहा कि नंबर तीन पर पुजारा की मौजूदगी ने कई बार कोहली को खुलकर खेलने का मौका दिया। उन्होंने माना कि पुजारा का धैर्य और उनकी बल्लेबाजी शैली ने भारतीय पारी को स्थिरता दी, जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाजों को रन बनाने का सही माहौल मिला।

R Ashwin Credits Cheteshwar Pujara for Virat Kohli Test Success; Know what he said

विस्तार

भारत के दिग्गज ऑफ-स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के टेस्ट करियर की सफलताओं में चेतेश्वर पुजारा का महत्वपूर्ण हाथ रहा है। अश्विन के मुताबिक, हर क्रिकेटर को सुर्खियां नहीं मिलतीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनका योगदान कम है।

पुजारा की भूमिका अहम
अश्विन ने कहा कि नंबर तीन पर पुजारा की मौजूदगी ने कई बार कोहली को खुलकर खेलने का मौका दिया। उन्होंने माना कि पुजारा का धैर्य और उनकी बल्लेबाजी शैली ने भारतीय पारी को स्थिरता दी, जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाजों को रन बनाने का सही माहौल मिला। अश्विन ने यह भी जोड़ा कि चाहे लोग मानें या न मानें, लेकिन पुजारा की यह भूमिका विराट कोहली के बड़े स्कोर बनाने में बेहद अहम रही है।
सुर्खियों से दूर लेकिन जरूरी
अश्विन ने जोर देकर कहा कि क्रिकेट में हमेशा रन बनाने वाले खिलाड़ी ही सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन जो खिलाड़ी मंच तैयार करते हैं, उनका योगदान अक्सर नजरअंदाज हो जाता है। पुजारा उन्हीं में से एक हैं। उनकी सख्त डिफेंस और लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने की क्षमता ने कई बार भारत को मुश्किल हालात से निकाला और कोहली जैसे बल्लेबाजों को चमकने का मौका दिया।
कोहली की उपलब्धियों पर असर
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कई शानदार पारियां खेलीं हैं और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में जगह बनाई है। लेकिन अश्विन का मानना है कि इन सफलताओं में एक बड़ा हिस्सा पुजारा के योगदान का भी है। उनकी स्थिरता ने कोहली को वह आत्मविश्वास दिया, जिससे वे अपने नैचुरल अंदाज में रन बना सके।
भारतीय टेस्ट टीम का स्तंभ
चेतेश्वर पुजारा लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि उन्हें सफेद गेंद के क्रिकेट में जगह नहीं मिली, लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन हमेशा काबिल-ए-तारीफ रहा। अश्विन के इस बयान ने पुजारा के महत्व को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान किया।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई