Gurugram News: जिओ हॉटस्टार का कर्मचारी बनकर युवक से 98 हजार ठगे

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

गुरुग्राम। साइबर जालसाजों ने एक बार फिर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया है। खुद को जिओ-हॉटस्टार का कर्मचारी बताकर एक युवक से 98 हजार रुपये उड़ाए गए। मामला सेक्टर-82ए निवासी उमेश गुप्ता की शिकायत पर दर्ज किया गया है।Jio's Latest Plan Offers More Than Data: Here's What You Actually Get -  Gizbot News

गूगल सर्च से मिली ठगी की शुरुआत

पीड़ित उमेश गुप्ता ने 10 अगस्त को जिओ हॉटस्टार कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया था। वहां उपलब्ध एक नंबर पर संपर्क करने के बाद सामने वाले व्यक्ति ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया और उन्हें व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करने के लिए कहा।

खाते से उड़े 98 हजार रुपये

वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान जालसाज ने चतुराई से पीड़ित को अपनी बातों में उलझा लिया। थोड़ी ही देर बाद उमेश गुप्ता के बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 98 हजार रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

पुलिस जांच में जुटी

ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत साइबर अपराध थाना मानेसर में दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई