Aligarh: चार कॉलोनियों में 172 मकान, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा आवंटन, पंजीकरण सितंबर से

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अलीगढ़ शहर में किफायती आवास का सपना देखने वाले परिवारों के लिए खुशखबरी है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए विशेष पहल की है। प्राधिकरण ने चार कॉलोनियों में कुल 172 आवास चिह्नित किए हैं, जिनका आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।Colonies Built On The Land Of Sewage Farm-treatment Plant - Amar Ujala  Hindi News Live - Aligarh:सीवेज फार्म-ट्रीटमेंट प्लांट की भूमि पर बनीं  कॉलोनियां, इन अवैध कॉलोनियों को नोटिस की ...

सितंबर से शुरू होगा पंजीकरण

एडीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन आवासों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सितंबर माह के पहले सप्ताह से शुरू होगी। कुल 172 घरों में से 169 आवास EWS और 3 आवास LIG श्रेणी के लिए निर्धारित किए गए हैं।

सस्ती कीमत और जरूरी सुविधाएं

ये आवास लगभग 30 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बनाए गए हैं। इनमें बिजली, पानी और सड़क कनेक्टिविटी जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एडीए का कहना है कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

आय सीमा तय

  • EWS वर्ग के लिए सालाना आय सीमा: 3 लाख रुपये तक

  • LIG वर्ग के लिए सालाना आय सीमा: 6 लाख रुपये तक

मकानों का सपना होगा पूरा

एडीए अधिकारियों का कहना है कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवंटन जल्द ही किया जाएगा। इस योजना से शहर के कई गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई