Jalaun News: नलकूप से स्टार्टर व तार चोरी करने में पांच गिरफ्तार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

jalaun police revealed the theft incident in 48 hours, 6 arrested with 40  lakhs : जौनपुर पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, 40 लाख के साथ 6 गिरफ्तार

आटा। पुलिस ने नलकूप में हुई चोरी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन चोर नाबालिग हैं। पुलिस ने सभी पर कार्रवाई की है। उनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है।

थाना क्षेत्र के परासन गांव में निवासी सीताशरण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके खेत पर लगे नलकूप से 9 अगस्त को चोर स्टार्टर व केबल चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार की रात थाना प्रभारी अजय सिंह ने दशहरी के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। उनके दो साथियों को पुलिया के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपने नाम नाम भूपेंद्र कुमार अहिरवार, कल्लू रायक्वार बताए हैं, बाकी तीन नाबालिग थे। इन लोगों ने बताया कि वह नलकूप से जो तार चोरी किया था उसे जलाने के बाद बेचने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर भूपेंद्र कुमार व कल्लू रायक्वार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। तीनों किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। उनके पास से जले हुए कॉपर के तार, एक सीलिंग पंका, एक बैटरी, एक सिल्वर का पतीला व बाइक बरामद की। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि इनकी कई दिनों से तलाश की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई