Ajmer News: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, बड़ी वारदात करने की फिराक में था बदमाश

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अजमेर जिले में पुलिस की सख्ती के बीच अवैध हथियार रखने वाले एक युवक को दबोचा गया है। डीएसटी (जिला स्पेशल टीम) और आदर्शनगर थाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बड़ल्या गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार युवक किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के शिकंजे में आ गया।Accused arrested with pistol and cartridges in Dudu | दूदू में पिस्टल और  कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार: होटल के पास वारदात की फिराक में खड़ा था,  डीएसटी टीम ने की ...

गिरफ्तार युवक की पहचान मोहित रावत उर्फ रासा सिंह निवासी नसीराबाद के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उसके खिलाफ पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली। इस दौरान आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शुरुआती पूछताछ में मोहित ने यह साफ नहीं किया कि हथियार उसे कहां से मिले और उनका इस्तेमाल किस मकसद से करना था। पुलिस अब सप्लाई नेटवर्क और उसके पीछे जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है।

डीएसटी प्रभारी एएसआई शंकरसिंह रावत ने बताया कि पिछले चार महीनों में जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनके कब्जे से 10 पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी और पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि मोहित रावत से पूछताछ में इस अवैध कारोबार से जुड़े कई अहम राज सामने आएं

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई