Jugnuma: मनोज बाजपेयी की नई फिल्म ‘जुगनुमा’ की हुई घोषणा, जानिए कब होगी रिलीज

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Manoj Bajpayee’s Jugnuma: मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री के व्यस्तम अभिनेताओं में से एक हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, अब अभिनेता की एक नई फिल्म की घोषणा हुई है। जानिए कब रिलीज हो रही है ये फिल्म।

Manoj Bajpayee Starrer Jugnuma Set To Release On 12th September Movie Based  On Late 80s - Amar Ujala Hindi News Live - Jugnuma:मनोज बाजपेयी की नई फिल्म  'जुगनुमा' की हुई घोषणा, जानिए

विस्तार

ओटीटी के किंग कहे जाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी आने वाले वक्त में अलग-अलग जॉनर के कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। आज ही उनकी नई फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। अब मनोज बाजपेयी के एक और प्रोजेक्ट की जानकारी सामने आई है। उनकी इस फिल्म का नाम है ‘जुगनुमा’। आज फिल्म का पोस्टर और इसकी रिलीज डेट सामने आई है।

कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
‘जुगनुमा’ एक जादुई फिक्शनल ड्रामा है। इस फिल्म की कहानी 80 के दशक के आखिरी में आधारित है। फिल्म के केंद्र में है देव, जिसे मनोज बाजपेयी ने निभाया है। देव हिमालय में स्थिति अपने फलों के बागों में रहस्यमय तरीके से जले हुए पेड़ों की खोज करता है। तमाम कोशिशों के बावजूद और भी आग लग जाती है, जिससे उसे खुद को और अपने परिवार को उनके असली रूप में देखने का मौका मिलता है। कहानी काफी रोचक मालूम पड़ती है। फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
फिल्म से इस तरह से जुड़े हैं अनुराग कश्यप
‘जुगनुमा’ का निर्देशन राम रेड्डी ने किया है। यह उनकी दूसरी फिल्म है। उन्होंने इससे पहले साल 2016 में आई नेशनल अवॉर्ड विनिंग कन्नड़ फिल्म ‘तिथि’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, हिरल सिद्धू, तिलोत्तमा शोम सरीखे कलाकार भी नजर आएंगे। निर्माता गुनीत मोंगा कपूर और अनुराग कश्यप इस फिल्म से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं।
‘द फैमिली मैन’ के नए सीजन का इंतजार कर रहे फैंस
मनोज बाजपेयी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ में नजर आएंगे, जो 5 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा दर्शक उनकी लोकप्रिय वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘द फैमिली मैन’ के नए सीजन के इस साल की अंत तक आने की उम्मीद है।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई