Inspector Zende Trailer: मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ का ट्रेलर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Inspector Zende Trailer Released: सोमवार को निर्माताओं ने मनोज बाजपेयी की आगामी फिल्म  ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ का रिलीज जारी कर दिया है। इसमें अभिनेता एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी अंदाज में भी दिख रहे हैं।  

Manoj Bajpayee Film Inspector Zende Trailer Released Know When And Where  You Can Watch This - Amar Ujala Hindi News Live - Inspector Zende  Trailer:मनोज बाजपेयी की फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंदे' का ट्रेलर

विस्तार

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी इस बार पुलिस के किरदार में दर्शकों के बीच आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज तारीख का भी एलान कर दिया है। आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर और इसे कहां और कब देख सकेंगे आप।

सच्ची कहानी से प्रेरित है फिल्म 
मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिसका ट्रेलर जारी हो गया है। 2 मिनट 32 सेकेंट के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे एक आम पुलिस अधिकारी, असंभव से दिखने वाले केस को अपने हिम्मत और जुगाड़ से सुलझाने के प्रयास करता है। ट्रेलर देख यह कहा जा सकता है कि फिल्म में आपको एक्सन-कॉमेडी दोनों का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।

मनोज बाजपेयी बोले- प्रेरणादायक कहानी है
मनोज बाजपेयी ने इंस्पेक्टर जेंदे फिल्म को लेकर कहा, ‘इंस्पेक्टर जेंद की जो बात मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, वह यह है कि वो कभी प्रसिद्धि के पीछे नहीं भागा। वे बस अपना काम कर रहा था, फिर भी उसने सबसे कुख्यात अपराधियों में से एक को दो बार पकड़ा। उसकी बहादुरी, हास्य और मुंबई का अनोखा अंदाज उसकी यात्रा को वाकई प्रेरणादायक बनाता है। उनसे मिलना ऐसा लगा जैसे मैं किसी कहानी की किताब में कदम रख रहा हूं, जहां जिंदगी भर की कहानियां हैं। उनका किरदार निभाने से मुझे एक ऐसी दुनिया में गोता लगाने का मौका मिला जो जितनी मनोरंजक है उतनी ही कठिन भी। ट्रेलर तो बस एक झलक है, फिल्म आपको सीधे उसके केंद्र में ले जाती है। मुझे खुशी है कि उनकी कहानी को आखिरकार वह प्रसिद्धि मिल रही है जिसकी वो हकदार हैं

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
चिन्मय डी. मंडलेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 सितंबर को रिलीज की जाएगी। वहीं इसे जय शेवक्रमणी और ओम राउत द्वारा निर्मित किया गया है।

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई