पंजाब में बारिश का कहर: पठानकोट में सभी स्कूल-कालेज बंद, फिरोजपुर में घरों और खेतों में घुसा दरिया का पानी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

पंजाब में लगातार हो रही तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सामान्य से 2.7 डिग्री तापमान नीचे दर्ज किया गया है और मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।Heavy Rain Alert In Punjab Nh Blocked In Pathankot Weather Update - Amar  Ujala Hindi News Live - पठानकोट में बारिश का तांडव:ताश के पत्तों की तरह ढह  गया मकान, खाली करवाए

पठानकोट में स्कूल-कॉलेज बंद
पठानकोट में शनिवार रात से लगातार बारिश हो रही है। हालात को देखते हुए डीसी आदित्य उप्पल ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया। हालांकि बोर्ड या यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

सरकार अलर्ट मोड पर
मान सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिए विशेष टीमों को सक्रिय कर दिया है। कैबिनेट मंत्री लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। आज मंत्री लाल चंद कटारूचक्क भोआ में राहत कार्यों का जायजा लेंगे, वहीं हरभजन सिंह ईटीओ तरन तारन और लालजीत सिंह भुल्लर पट्टी में प्रभावित परिवारों तक राशन और चारा पहुंचाने का काम करेंगे।

सतलुज और अन्य दरिया उफान पर
सतलुज दरिया का पानी गांवों और खेतों में घुस चुका है। मुठियां वाला गांव में पानी घरों तक पहुंच गया है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रात के समय पानी के तेज बहाव की आवाज लोगों में डर पैदा कर रही है।

पठानकोट में तबाही, पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त
पठानकोट में चक्की खड्ड समेत सभी दरिया और नाले उफान पर हैं। हजारों एकड़ जमीन डूब चुकी है। अंग्रेजों के जमाने का दिल्ली-कटड़ा रेलवे पुल खतरे में है क्योंकि दोनों ओर से कटाव से पिलर खुलकर नजर आने लगे हैं। रिटेनिंग वॉल भी बह चुकी है। रेलवे विभाग ने ट्रेनों की गति सिर्फ 10 किमी/घंटा कर दी है। वहीं पठानकोट-जालंधर और जम्मू हाइवे पर भी यातायात रोक दिया गया है।

रणजीत सागर डैम पर खतरा
लगातार बारिश से रणजीत सागर डैम का जलस्तर 526 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से थोड़ा ही नीचे है। डैम प्रशासन फ्लड गेट खोलने पर विचार कर रहा है। ऐसे में आसपास के इलाकों में पानी छोड़ने से बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है।

उज्ज और जलालिया दरिया में तेज बहाव
बॉर्डर एरिया में उज्ज और जलालिया दरिया के उफान से कई सड़कें बह गई हैं। गांव मंगवाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बीच से कट चुकी है। धार कलां में खड्ड का पानी गांवों में घुस गया। कोठे मनवाल और खानपुर के बीच एक दो मंजिला मकान तेज बहाव में ढह गया।

प्रशासन ने हेल्पलाइन जारी की
डीसी आदित्य उप्पल ने लोगों से दरियाओं और नालों के पास न जाने की अपील की है। बाढ़ की स्थिति में लोग कंट्रोल रूम नंबर 01862-346944 पर संपर्क कर सकते हैं। राहत के लिए गांव-स्तर पर सहायता केंद्र बनाए गए हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई