Moradabad News: कॉलेज बस में छात्र पर हमला तीन नामजद, चार पर केस दर्ज

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

पाकबड़ा। हाईवे स्थित एक शिक्षण संस्थान की बस में शनिवार शाम सफर कर रहे एक छात्र पर कुछ युवकों ने चाकू और सरिया से हमला बोल दिया। घटना के दौरान बस में सवार अन्य छात्र भयभीत हो गए। पीड़ित छात्र को गंभीर चोटें आईं है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। बहजोई निवासी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली रोड स्थित एक शिक्षण संस्थान में बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। वह रोजाना बस से कॉलेज आता-जाता है। शनिवार ही शाम करीब 4:45 बजे वह बस से घर लौट रहा था। बस ग्रोथ सेंटर चौराहा पाकबड़ा पहुंची। इसी समय बहजोई निवासी क्षितिज चौहान पुत्र विश्वजीत व पंकज ठाकुर पुत्र नामालूम बस में चढ़ गए। इनके साथ निर्भय ठाकुर और एक अन्य अज्ञात युवक भी मौजूद था। बस में चढ़ते ही चारों ने अभिषेक दीक्षित पर अचानक हमला कर दिया।
Moradabad: School Bus Dragged A Female Bank Employee Riding A Scooter For  50 Meters, People Beat Up The Driver - Amar Ujala Hindi News Live -  मुरादाबाद में खाैफनाक हादसा:स्कूल बस नेपीड़ित छात्र को चाकू, सरिया और डंडों से बेरहमी से पीटा गया है। क्षितिज चौहान ने चाकू से वार किया जबकि अन्य ने सरिया और डंडों से सिर पर हमला किया। मारपीट के दौरान हमलावरों ने छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना से बस में मौजूद छात्र-छात्राओं में दहशत फैल गई। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी गई है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर क्षितिज चौहान, पंकज ठाकुर, निर्भय ठाकुर और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान पुलिस को घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई