Rasha Thadani: एल्सा, आजाद और बिल्लू…, राशा ने तीन बेजुबानों को दी घर में पनाह, तस्वीरें शेयर कर सुनाई कहानी

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Rasha Thadani: अभिनेत्री और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने आज शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि इस साल उन्होंने तीन बेजुबानों को गोद लिया। इसकी पूरी कहानी शेयर की है।

Rasha Thadani gave shelter to two Stray Dogs and a cat in house says we opened our hearts and home for them

विस्तार

अभिनेत्री राशा थडानी ने इस साल इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। राशा ने फिल्म ‘आजाद’ से करियर की शुरुआत की। हालांकि, यह फिल्म तो नहीं चली, मगर इसमें राशा का गाना ‘उई अम्मा’ खूब वायरल हुआ। राशा थडानी डॉग लवर हैं। इस साल उन्होंने तीन बेजुबानों-दो कुत्तों और एक बिल्ली को अपने घर में पनाह दी। उनका इलाज करवाया। इसका पूरा किस्सा राशा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Rasha Thadani gave shelter to two Stray Dogs and a cat in house says we opened our hearts and home for them

राशा ने सुनाई ‘एल्सा, आजाद और बिल्लू’ की कहानी
राशा थडानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके जरिए उन्होंने एल्सा, आजाद और बिल्लू की कहानी सुनाई है, जिन्हें राशा ने अपने घर में तब रखा, जब वे बहुत बीमार स्थिति में थे। राशा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस साल की शुरुआत में, हमने अपने दिल और घर के दरवाजे दो खूबसूरत बच्चों, आजाद और एल्सू के लिए खोल दिए। इन पिल्लों को मूसलाधार बारिश में एक हाईवे पर छोड़ दिया गया था। नाजुक और डरे हुए थे। उन्हें बचा लिया गया और अब वे हमारे साथ सुरक्षित और प्यार से रहते हैं। यह हमें याद दिलाता है कि गोद लेने से कैसे जानें बच सकती हैं।

Rasha Thadani Gave Shelter To Two Stray Dogs And A Cat In House Says We  Opened Our Hearts And Home For Them - Amar Ujala Hindi News Live - Rasha  Thadani:एल्सा, आजाद

बेजुबानों का कराया उपचार
राशा ने आगे लिखा है, ‘जब एल्सा पहली बार हमारे पास आई थी, तो वह इतनी कमजोर थी कि उठ भी नहीं पाती थी। ज्यादातर समय वह लेटी रहती थी। आजाद को उसके पिछले मालिक ने मारा था। यह उसके चलने के तरीके से साफ जाहिर होता था। उसकी रीढ़ की हड्डी इतनी नीचे झुक गई थी कि वह मुश्किल से अपनी पीठ जमीन से उठा पाता था। मगर, अब एल्सा और आजाद पूरी आजादी से इधर-उधर दौड़ते हैं। अपने खिलौनों से खेलते हैं और जब भी हम घर पहुंचते हैं तो अपनी पूंछ हिलाते हैं।

लोगों से की गोद लेने की अपील
राशा ने एल्सा और आजाद के अलावा एक बिल्ली को भी गोद लिया। उन्होंने लिखा है, ‘बिल्लू, एक आंख वाला बिल्ली का बच्चा, जो एक दिन ऑफिस में भटक गया था। मगर, हमारी देखभाल, टीकाकरण और दवाइयों के जरिए अब वह खूब चंचल औ ऊर्जावान है। वह हमारे लिए ऐसा साथी बन गया है, जो रोजाना मनोरंजन करता है और हमें एक्टिव रखता है’। राशा ने लिखा है, ‘थोड़ा सा प्यार, देखभाल और दया बहुत काम आती है’। राशा ने हैशटैग के साथ लोगों से बेजुबानों को खरीदने की बजाय गोद लेने की अपील की है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA