Bareilly News: निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा, बैंक के सहायक प्रबंधक से 91.60 लाख की ठगी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से 11.56 लाख की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा | Patrika News | हिन्दी न्यूज

बरेली। डीडीपुरम निवासी बैंक के सहायक प्रबंधक विनीत अरोड़ा को निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर टेलीग्राम एप के जरिये 91.60 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विनीत अरोड़ा ने साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर नीरज सिंह को बताया कि अप्रैल में उनके पास टेलीग्राम के जरिये डारविन एक्स ग्लोबल सीसी नाम से मेेसेज भेजा गया। इसमें निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया गया था। बताई गई स्कीम में विनीत ने परिजनों के खाते से 91.60 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब विनीत ने एप पर दिख रहे मुनाफे को निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकाल सके। ठगों ने 80 लाख रुपये और ट्रांसफर करने के लिए कहा।

सबसे ज्यादा पड़ गई