Shahdol News: धनपुरी में रेत का काला कारोबार, पुलिस ने दो ट्रैक्टर जब्त कर चार पर मामला दर्ज किया

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

जिले में रेत का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में धनपुरी पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर गरफंदिया के झुरिया नाला से रेत की अवैध ढुलाई करते दो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।Two tractor-trolleys filled with illegal sand seized in Shahdol | शहडोल में  अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त: चालक और मालिक फरार; कांग्रेस का  आरोप- पुलिस की मिलीभगत से बढ़ रहा अवैध धंधा - Shahdol News | Dainik Bhaskar

कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झुरिया नाला से बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। जब चालकों से रेत से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद दोनों वाहनों को थाने में जब्त कर लिया गया।

कौन-कौन आए गिरफ्त में?

  • पहला चालक भुलऊ बैगा (45 वर्ष), ग्राम पटना, थाना चचाई, जिला अनूपपुर का निवासी है। उसने बताया कि वह वाहन मालिक धनंजय सिंह के कहने पर रेत लेने आया था।

  • दूसरा चालक दादू बैगा (30 वर्ष), ग्राम पटना, थाना चचाई, जिला अनूपपुर का रहने वाला है। उसके अनुसार, वाहन मालिक अरुणेंद्र सिंह ने उसे रेत लाने भेजा था।

पुलिस ने दोनों चालकों और वाहन मालिकों सहित कुल चार लोगों पर मामला दर्ज किया है

स्थानीयों का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि धनपुरी इलाके में लंबे समय से रेत का काला कारोबार पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था। लोगों का आरोप है कि मौके पर कई ट्रैक्टर रेत से भरे खड़े थे, लेकिन पुलिस ने सिर्फ दो ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई का दिखावा किया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई