आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 10 मिनट में टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो टैंकर गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गुलरिहा थाने की पुलिस भी मौजूद रही और भीड़ को नियंत्रित करती रही।

गुलरिहा थाना क्षेत्र के मेडिकल रोड स्थित वी-मार्ट की बिल्डिंग में शनिवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि बेसमेंट पार्किंग में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले ली।
आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 10 मिनट में टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दो टैंकर गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गुलरिहा थाने की पुलिस भी मौजूद रही और भीड़ को नियंत्रित करती रही
आग की चपेट में आने से एक बुलेट, एक एवेंजर बाइक और एक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं, फायर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्किंग में खड़ी 10 बाइक और 3 कार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फायर स्टेशन ऑफिसर शांतनू यादव ने बताया कि आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। फिलहाल वास्तविक वजह की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।