अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, महाराष्ट्र में तेजस्वी के खिलाफ FIR और यूपी में भारी बारिश की चेतावनी

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

अमेरिका के नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी लौट रही एक टूरिस्ट बस पेम्ब्रोक के पास हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 54 लोग सवार थे, इनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक बस में भारत, चीन, फिलीपीन समेत कई देशों के यात्री सवार थे। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। कई लोगों के घायल होने की खबर है।

महाराष्ट्र में भीषण हादसा: मुंबई-आगरा हाईवे पर 3 गाड़ियों की कंटेनर से  टक्कर, 10 लोगों की मौत - many people crushed to death truck rams into  highway hotel in Dhule district

नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी लौट रही एक टूरिस्ट बस शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को पेम्ब्रोक के पास I-90 हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई के घायल होने की खबर है। बस में 54 लोग सवार थे, इनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक, बस में भारत, चीन, फिलीपीन समेत कई देशों के यात्री सवार थे।

राज्य पुलिस मेजर आंद्रे रे के मुताबिक, हादसा बफेलो से लगभग 40 किलोमीटर दूर पूर्व में हुआ। उन्होंने बताया कि चालक का ध्यान भटकने से उसने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते बस हाईवे पर दूसरी ओर पलट गई। उन्होंने यह नहीं बताया कि चालक का ध्यान कैसे भटका। हालांकि, उन्होंने कहा कि कारण की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा ली गई तस्वीरों में एक बस हाईवे से थोड़ी दूर पलटी हुई दिखाई दी।

सड़क पर हर जगह कांच और लोगों का सामान बिखरा था
न्यूयॉर्क राज्य पुलिस के प्रवक्ता जेम्स ओ’कैलाहन ने बताया कि कई लोगों की मौत हुई है। कई लोगों के फंसने और कई के घायल होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कई एंबुलेंस और मेडिकल हेलीकॉप्टर घायलों को अस्पताल ले गए। मेडिना के पॉवेल स्टीफंस ने दुर्घटनास्थल से गुजरने के बाद बताया कि सड़क पर हर जगह कांच और लोगों का सामान बिखरा हुआ था। बस की सभी खिड़कियां टूट चुकी थीं।

घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में लगे तीन हेलीकॉप्टर 
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने एक्स पर कहा कि उन्हें ‘दुखद बस हादसे’ की जानकारी मिल चुकी है। उनका कार्यालय पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। एयर मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विस मर्सी फ्लाइट ने बताया कि उनके तीन हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल से लोगों को क्षेत्रीय अस्पतालों तक पहुंचाया। क्षेत्र के अस्पतालों ने कहा कि उन्होंने 40 से ज्यादा लोगों का उपचार किया। लोगों के सिर में चोट से लेकर हाथ-पैर टूटने तक की चोटें आईं।

हाईवे का लंबा हिस्सा दोनों दिशाओं में किया गया बंद
मर्सी फ्लाइट की अध्यक्ष मार्गरेट फेरेंटिनो ने कहा कि अन्य सेवाओं के तीन हेलीकॉप्टरों के साथ कई क्षेत्रीय एंजेंसियों की एंबुलेंस को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर स्थिति है और हम पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। न्यूयॉर्क राज्य थ्रूवे प्राधिकरण ने कहा कि हादसे के कारण हाईवे का एक लंबा हिस्सा दोनों दिशाओं में बंद कर दिया गया है और ड्राइवरों से उस रास्ते से बचने की अपील की गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई