
एटा। नहर में नहाते समय बृहस्पतिवार को डूबे ई-रिक्शा चालक का मलावन थाना क्षेत्र में गांव छछैना पुल के पास शव निकाला गया। मृतक के पिता ने साथ नहाने गए 4 युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
शहर के मोहल्ला हिंदू नगर निवासी अजय कुमार ने बताया कि उनके 3 बेटे हैं। इनमें से आदित्य कुमार (19) सबसे बड़ा था। आरोप लगाया है कि बृहस्पतिवार को मोहल्ले के ही 4 लड़के आदित्य को नहर में नहाने के बहाने अपने साथ ले गए। अलीगंज मार्ग पर स्थित गांव पवांस के पास पहले उसको कुछ खिलाया-पिलाया और जब नशा हो गया तो पानी में धकेल कर भाग गए। इसके कारण बेटा नहर में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी कोतवाली देहात जेके गौतम ने बताया कि बृहस्पतिवार को सूचना मिलते ही पुलिस व पीएसी के गोताखोर मौके पर पहुंचे। देर रात तक तलाश के बाद भी जब सुराग नहीं लगा तो अंधेरा होने के कारण तलाश रोकनी पड़ी। शुक्रवार को सुबह जब फिर से तलाश की तो गांव छछैना नहर पुल के पास आदित्य का शव मिला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। सीओ सिटी अमित कुमार राय ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मामला पानी में डूबने से मौत होने का लग रहा है। मौत का सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा।