Solan News: नगाली से 12.25 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सोलन पुलिस ने नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नगाली क्षेत्र से एक युवक को चिट्टे (हेरोइन) के साथ दबोच लिया। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी के पास से 12.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।सोलन पुलिस ने हेड कांस्टेबल को चिट्टे के साथ किया था गिरफ्तार, अब मेन  सप्लायर को पकड़ा

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि थाना सदर सोलन की टीम नियमित गश्त के दौरान इलाके में मौजूद थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि नगाली के पास सड़क किनारे एक युवक चिट्टा सप्लाई करने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और युवक को पकड़ लिया।

आरोपी की पहचान रजत कुमार निवासी नगाली के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड में सामने आया है कि उसके खिलाफ पहले भी धर्मपुर थाना क्षेत्र में नशा तस्करी का मामला दर्ज है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई