गुरुग्राम के मानेसर थाना क्षेत्र के नाहरपुर कासन गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि पति ने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी।
मृतका की पहचान उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बोडेसेना गांव निवासी निशा के रूप में हुई है, जबकि उसका पति राजेंद्र अल्मोड़ा के खापली खेत गांव का रहने वाला है। दोनों ने दिसंबर 2024 में प्रेम विवाह किया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि शादी के बाद से ही उनके बीच विवाद चल रहा था।
घटना वाली रात दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान निशा ने राजेंद्र पर चिमटा चलाने की कोशिश की। जवाब में राजेंद्र ने उसे बेलन से मारा, जिससे निशा जमीन पर गिर गई। इसके बाद आरोपी ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी जान ले ली।
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।