Horror: हॉरर फिल्मों और सीरीज के हैं शौकीन, तो ओटीटी पर देख लीजिए ये मौजूदा फिल्में और सीरिज

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Horror Movies And Series: अगर आपको रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर कहानियां पसंद है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आपके लिए हॉरर सीरीज और फिल्मों का खजाना मौजूद है। इन्हें आप आज ही देख सकते हैं….

मिर्जापुर के मेकर्स लाए हॉरर का 'अंधेरा', प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त को आएगी 8 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज | Mirzapur Makers new web series Andhera On Prime on August 14 Know Details

ओटीटी पर मौजूद हैं कई हॉरर फिल्में और सीरीज, जिन्हें देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। ओटीटी पर मौजूद डरावनी हॉरर सीरीज में ‘बेताल’ से लेकर ‘अंधेरा’ तक फिल्में शामिल हैं। ये ओटीटी शो हर मोड़ पर आपकी रातों की नींद उड़ा देंगे। जानिए ये हॉरर फिल्में और सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हैं…

Maa (2025) - Plex

मां (Maa)

काजोल की हालिया रिलीज फिल्म ‘मां’ एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर है, जो दर्शकों को एक डराने में कामयाब रही। इस फिल्म में काजोल ने एक मां की भूमिका निभाई है, जो अपनी बेटी को एक रहस्यमयी और खतरनाक शक्ति से बचाने की कोशिश करती है। कहानी में सस्पेंस, डर और मां-बेटी के रिश्ते की गहराई को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है। काजोल की दमदार एक्टिंग इसे और भी खास बना दिया है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

अंधेरा का दिल दहला देने वाला ट्रेलर जारी, प्राइम वीडियो पर इस दिन होगा स्ट्रीम | Navbharat Live

अंधेरा (Andhera)

‘अंधेरा’ वेब सीरीज 14 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। यह सीरीज एक डार्क, डरावनी और सुपर नैचुरल शक्ति का ब्लेंड है। जो रहस्य और डर से भरी है। इस सीरीज की कहानी एक छोटे से गांव की गई है, जहां अंधेरे में छिपी कुछ रहस्यमयी शक्तियां लोगों को डराती हैं। यह सीरीज सुपरनैचुरल तत्वों और डरावने माहौल के साथ दर्शकों को बांधे रखती है। कहानी में कई किरदारों की जिंदगी आपस में जुड़ती है और हर एपिसोड में नया सस्पेंस सामने आता है। ‘अंधेरा’ को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Tooth Pari: When Love Bites (TV Series 2023-2023) - Posters — The Movie Database (TMDB)

टूथ परी (Tooth Pari: When Love Bites)

वेब सीरीज ‘टूथ परी’ को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह एक हॉरर-फैंटेसी सीरीज है। यह सीरीज एक वैम्पायर की कहानी पर आधारित है। इस सीरीज में हॉरर, ह्यूमर और रोमांस को साथ में जोड़ा गया है। इस सीरीज में तान्या मानिकतला और शांतनु महेश्वरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी कोलकाता की पृष्ठभूमि की है, जहां एक वैम्पायर लड़की, जिसे टूथ परी कहा जाता है, एक डेंटिस्ट से प्यार कर बैठती है। लेकिन उनकी प्रेम कहानी में कई डरावने और सुपरनैचुरल ट्विस्ट आते हैं।
Ghoul: Season 1 | Rotten Tomatoes

घोउल (Ghoul)

‘घोउल’ एक डायस्टोपियन भारतीय मिनी सीरीज है, जिसमें एक सैन्य हिरासत केंद्र में एक कैदी, एक भूत को छोड़ देता है, जिससे डर और सच्चाई के बीच की रेखा मिटने लगती है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसमें राधिका आप्टे और मानव कौल जैसे शानदार कलाकार हैं। कहानी एक डायस्टोपियन भविष्य में सेट है, जहां एक सैन्य अधिकारी को एक खतरनाक आतंकवादी से पूछ ताछ करनी होती है। लेकिन पता चलता है कि यह आतंकवादी कोई साधारण इंसान नहीं, बल्कि एक डरावनी सुपरनैचुरल शक्ति है।
टाइपराइटर - TheTVDB.com
टाइपराइटर (Typewriter)
‘टाइपराइटर’ डर और खौफ से भरी एक वेब सीरीज है। यह एक भारतीय अलौकिक थ्रिलर है, जिसमें गोवा के बच्चे एक पुरानी हॉन्टेड विला में एक भूत को पकड़ने के लिए निकलते हैं। कहानी एक पुराने हवेली और उसमें मौजूद एक टाइपराइटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रहस्यमयी और डरावनी घटनाओं को जन्म देता है। कुछ बच्चे, जो खुद को ‘घोस्ट क्लब’ कहते हैं, इस हवेली के रहस्यों को सुलझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वे आगे बढ़ते हैं, डरावनी सच्चाइयां सामने आती हैं। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं।

Betaal: Season 1 | Rotten Tomatoes

बेताल (Betaal)
नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘बेताल’ में आप के खौफ और डर का मंजर रौंगटे खड़े कर देगा। यह एक हॉरर थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक सैन्य टुकड़ी एक श्रापित सुरंग में फंसे सैनिकों से लड़ती है। इसमें विनीत कुमार सिंह और आहना कुमरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी एक गांव में सेट है, जहां एक पुराने शापित किले में ब्रिटिश काल की आत्माएं फंसी हुई हैं। जब एक सैन्य दल इस किले को खोलने की कोशिश करता है, तो डरावनी और खतरनाक शक्तियां जाग उठती हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई